विवेक चौबे
गढ़वा। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं उससे बचाव के लिए प्रशासनिक अफसरों द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित कांडी बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टुड्डू और कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने घूम-घूमकर लोगों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की।
कोरोना की रोकथाम के लिए कांडी बाजार के चौक-चौराहे, बाजार व गली में प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी लोगों को समझाते हुए नजर आए। कांडी बाजार में लगने वाले सब्जी बाजार को पश्चिम में स्थित पोखरा के पास शिफ्ट किया गया। टुड्डू ने कहा कि इस बार कोरोना जानलेवा बन गया है। इससे फैलने वाली बीमारी की रोकथाम के लिए सभी लोग मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
सब्जी मंडी को कांडी बाजार से पश्चिम में स्थित पोखरा के पास शिफ्ट कराते हुए सभी दुकानदारों को नियमित मास्क पहनकर सब्जी बेचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो ग्राहक बिना मास्क के दुकान पर सब्जी खरीदने पहुंचते हैं, उन्हें किसी भी हाल में सब्जी नहीं दें।
कांडी प्रखंड कार्यालय में भी आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है। लोगों की समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड और अंचल से संबंधित दो-दो पेटी रखी गई है। लोग अपनी समस्या लिखकर फोन नंबर के साथ पेटी में रखते हैं। कर्मियों द्वारा उनकी समस्याओं का निदान कर उन्हें फोन पर सूचना दी जाती है।