सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र गडियाजोर के भालमंडा टोला के पारा शिक्षक जेवियर लकड़ा की हत्या कर दी गई है। अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जंगल के रास्ते भाग गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद SP और कुरडेग थाना प्रभारी स्थल पहुंचे। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। SP ने बताया कि आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार देर शाम 8.30 बजे गांव में 5 अज्ञात अपराधी हथियार लेकर आए। ट्रांसफॉर्मर से लाईन काट कर गांव में अंधेरा कर दिए। इसके बाद सीधे पारा शिक्षक जेवियर के घर पहुंच गया। यहां शिक्षक ने एक अपराधी को पकड़ने की कोशिश की दूसरे ने उनके पीठ में दो गोली मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।