
धनबाद। मोस्ट वांटेड दीपक कुमार को धनबाद पुलिस ने पुलिस लाइन के पास स्थित एचडीएफसी बैंक से गिरफ्तार किया। जमशेदपुर में पत्नी और बच्चों सहित ट्यूशन टीचर की हत्या के मामले में उसे पुलिस तलाश रही थी। वह फरार चल रहा था। धनबाद थाना प्रभारी ने कि मामले की पुष्टि की। आरोपी से धनबाद थाने में पूछताछ हो रही है।
पुलिस को चार लोगों की हत्या के मामले में उसकी तलाश है। उसने कदमा के तानसा रोड स्थित क्वार्टर नंबर 97 में 12 अप्रैल को अपनी पत्नी, दो बच्चे और ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सभी का शव एक ही कमरे से किया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसने अपने 2 बच्चे और पत्नी की हत्या 11 अप्रैल की देर रात ही कर दी थी। ट्यूशन टीचर की हत्या 12 अप्रैल को की।
आरोपी दीपक की गिरफ्तारी के लिए जमशेदपुर पुलिस ओडिशा, बिहार, बंगाल और झारखंड में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। घटना के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। इस कारण से पुलिस को उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। पुलिस ने उस नंबर को ट्रैक पर लगा रखा है। अंतत: पुलिस ने यह पोस्टर जारी किया है।