आज रांची में इन केंद्रों पर होगी कोरोना जांच

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के शहरी क्षेत्र में 14 अप्रैल को कोरोना जांच के लिए केंद्र बनाये गये हैं। सभी जांच केंद्र 11 बजे पूर्वाहन से कार्यरत होंगे। यहां कोई भी अपनी कोरोना जांच करा सकते हैं।

कोविड-19 जांच केंद्र

1.सीटी आई ट्रेनिंग सेंटर (हॉस्टल) SIRD के निकट

2. गौरी दत्ता स्कूल ऑपोजिट रामविलास पेट्रोल पंप रातू रोड

3. हिंदी बालक मिडिल स्कूल पहाड़ी टोला शनि मंदिर के निकट

4. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय सीसीएल कॉलोनी कांके

5. राजकीयकृत मध्य विद्यालय करम टोली रांची

6.  राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नियर मंदिर अरगोड़ा

7. सेठ सीताराम विजयवर्गीय उच्च विद्यालय डोरंडा

8.  राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर

9. जिला स्कूल शहीद चौक

10. सैनिक मार्केट, मेन रोड