देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.31 लाख नए मामले, 780 लोगों की मौत

देश मुख्य समाचार सेहत
Spread the love

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या सवा लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 31 हजार 968 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक 1,30,60,542 मामले आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 780 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 तक पहुंच गई है। शुक्रवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में 9,79,608 एक्टिव मरीज हैं। कोरोना से अबतक 1,19,13,292 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 91.21 प्रतिशत है। 

पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक टेस्ट 
देश में पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 08 अप्रैल को 13,64,205 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 25,40,41,584 टेस्ट किए जा चुके हैं।