रांची। झारखंड सरकार ने 10 आईएएस का तबादला कर दिया है। अरुण कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है। राहुल शर्मा को योजना सह वित्त विभाग में भेजा गया है। राजेश कुमार शर्मा को शिक्षा सचिव बनाया गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 7 अप्रैल को जारी कर दिया।
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को विकास आयुक्त बनाया गया है।
विकास आयुक्त रहे केके खंडेलवाल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है।
श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक एल खियांग्ते को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी हैं।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह को राज्यपाल का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
प्रधान कार्मिक सचिव अजय कुमार सिंह को योजना सह वित्त विभाग में भेजा गया है। वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव वंदना दादेल को कार्मिक विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
योजना सह वित्त विभाग की सचिव हिमानी पांडे को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले का सचिव बनाया गया है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा को योजना सह वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्हें ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को स्कूली, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव बनाया गया है।
गव्य निदेशक कृपानंद झा को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई गवर्नेंस विभाग का सचिव बनाया गया है।