सीआईआई ने टाटा स्टील को दिया क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम 2.0 ‘ओरिएंटेड अवार्ड’

देश बिज़नेस मुंबई
Spread the love

मुंबई। टाटा स्टील को कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा एनर्जी, माइनिंग और हैवी मैन्युफैक्चरिंग कैटेगरी में क्लाइमेट एक्शन प्रोग्राम (कैप)2.0o ‘ओरिएंटेड अवार्ड’ प्रदान किया गया है। कैप 2.0o जलवायु के प्रति लचीला होने के लिए व्यवसायों के सस्टेनेबल डेवलपमेंट एक्सीलेंस के लिए सीआईआई सेंटर द्वारा प्रोत्साहित एक सम्मान व क्षमतावर्द्धक कार्यक्रम है। सीआईआई के क्लाइमेट-मैच्युरिटी मॉडल के आधार पर व्यापार उत्कृष्टता ढांचे के सिद्धांतों का इस्तेमाल करते हुए कैप 2.0o जलवायु परिवर्तन संबंधी जोखिम और अवसरों का मूल्यांकन करने एवं इसकी शमन कार्यवाहियों को अपनी दीर्घकालिक रणनीतियों में समेकित करने में व्यवासयों की मदद करता है। यह एक बेंचमार्क प्रोग्राम है, जो भारत के जलवायु लक्ष्यों में योगदान देने के लिए इस क्षेत्र में प्राप्त सबक को ऊपर से नीचे तक लागू करने और इसे तेजी से आगे बढ़ाने को प्रोत्साहित करने उद्देश्य के साथ उद्योगों की जलवायु शमन और अनुकूलन पहलकदिमयों को सम्मानित करता है। 

टाटा स्‍टील के वाईस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ ऐंड सस्टेनेबिलिटी) संजीव पॉल ने कहा कि सीआईआई से यह सम्मान पा कर हमें काफी प्रसन्नता हो रही है। जलवायु परिवर्तन एक गंभीर खतरा है, जिसका सामना पूरी मानव जाति और उद्योग जगत कर रहा है और इसकी अवश्यंभावी प्रतिप्रभावों को कम करना आज हमारे लिए जरूरी हो गया है। हम ‘क्लाइमेट एक्शन’ के प्रति वचनबद्ध हैं। पिछले वर्षों के दौरान कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हमने कई पहल की हैं। दीर्घावधि में अपने फुटप्रिंट में महत्वपूर्ण कमी के लिए हमारे पास योजनाएं तैयार हैं। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक के रूप में हमेशा हमारा प्रयास संसाधन दक्षता को बढ़ा कर, सर्कुलर अर्थव्यवस्था के सिद्धातों को अपना कर, क्लाइमेट एक्शन पर काम कर और हमारे समुदाय व कार्यबल का ख्याल रख कर एक व्यापार रणनीति के रूप में सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने का रहा है।