जिल बाइडेन ने पत्रकारों को बनाय़ा ‘अप्रैल फूल’

दुनिया
Spread the love

वॉशिंगटन। अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पत्रकारों को अनोखे अंदाज में ‘अप्रैल फूल’ बनाया। ये पत्रकार कैलिफोर्निया में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद जिल बाइडेन के साथ विशेष विमान से वाशिंगटन लौट रहे थे।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में भोजन परोसने के दौरान जैस्मिन नाम की प्लेट लगाए हुए एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सभी को आइसक्रीम परोसी। उसने काले रंग का सूट पहना हुआ था और काले रंग का ही मास्क एवं छोटे बालों वाला बिग लगाया हुआ था। आइसक्रीम परोसने के कुछ क्षण बाद जिल बाइडेन ने जब अप्रैल फूल्स कहते हुए अपना मास्क हटाया तो सभी चकित हो गए। दरअसल, फ्लाइट अटेंडेंट के भेष में जिल बाइडन ही थीं।

69 वर्षीय जिल बाइडेन को हंसी-मजाक करना बहुत पसंद है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जिल बाइडेन ने इस तरह का मजाक किय़ा हो। इससे पहले भी वह अपने पति जो बाइडेन के साथ एक विमान में छुपकर बैठ गई थीं और अपने पति को डरा दिया था।