
लोहरदगा। ब्लॉक मोड स्थित आजसू जिला कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिले के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक ब्यास गुप्तेश्वर सिंह के नेतृत्व में कीर्तन-मंडली ने एक से बढ़कर एक भजन एवं होली गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत, केंद्रीय सचिव सह लातेहार जिला प्रभारी लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, केंद्रीय महिला उपाध्यक्ष निरूपण शांति भगत सहित आजसू पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के जिला एवं प्रखंडों के पदधारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

पूर्व विधायक ने कहा कि इस अवसर पर आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी धर्मों के आजसू कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा कोरोना से संबंधित जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए होली मनाकर एक मिसाल प्रस्तुत किया है। यह जानकारी आजसू के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र गिरि ने दी।