ढाका। बांग्लादेश में आग लगने के कारण नष्ट हुए रोहिंग्याओं के शरणार्थी शिविरों के पुनर्निर्माण के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ओर से 14 मिलियन डॉलर की धनराशि दी जाएगी। सोमवार को 4 शिविरों में आग लगने के कारण 15 शरणार्थियों की मौत हो गई थी। साथ ही कई हजार लोग बेघर हो गए थे।
यूएन के ह्यूमनटेरियन चीफ मार्क लोकॉक ने बताया कि यूएन सेंट्रल इमरजेंसी रिस्पांस फंड (यूएनसीईआरएफ) के तहत 14 मिलियन डॉलर की धनराशि दान में दी है, जिससे इन शिविरों का फिर से निर्माण किया जा सके।
इसके साथ-साथ इन लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का भी प्रबंध किया गया है। सरकारी एजेंसियों ने पीड़ितों की मदद करनी शुरू कर दी है। जिन लोगों को विस्थापित किया गया है, उन्हे पास के स्कूलों में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि म्यांमार में शरणार्थी शिविरों में बड़ी संख्या में रोहिंग्या रहते हैं। इनमें से अधिकतर लोग सीमा पार करके यहां पर आ गए हैं।