नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दहिया हत्याकांड में शामिल जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग के बदमाश कुलदीप मान उर्फ फज्जा को उसके साथी पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद दिन-दहाड़े फिल्मी स्टाइल में छुड़ा ले गए। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश ढेर हो गया, वहीं उसका साथी गोली लगने से जख्मी हो गया, लेकिन बदमाश अपने मकसद में कामयाब रहे। घायल बदमाश का फिलहाल पुलिस कस्टडी में इलाज जारी है।
दरअसल पहले से जेल में बंद कुलदीप मान को गुरुवार मंडोली जेल से इलाज के लिए तीसरी बटालियन के जवान जीटीबी अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान अस्पताल परिसर में ही स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंक कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां भी चला दीं। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। अफरा-तफरी के दौरान बाकी बदमाश कुलदीप को लेकर पैदल ही अस्पताल से भागे। बाहर जाकर बदमाशों ने एक युवक से बाइक लूटी और कुलदीप को उसी पर बिठाकर फरार हो गए। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने बदमाशों की स्कॉर्पियो कार जिस पर आगे-पीछे पुलिस लिखा है बरामद कर छानबीन शुरू कर दी है। स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, पूर्वी रेंज की करीब दर्जन भर टीमें कुलदीप मान की तलाश में जुट गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह मंडोली जेल में बंद कुलदीप मान उर्फ फज्जा (29) को जीटीबी अस्पताल के सर्जरी विभाग में इलाज के लिए लाया गया था। थर्ड बटालियन के करीब छह-सात जवान उसे लेकर पहुंचे थे।
इलाज के बाद पुलिसकर्मी कुलदीप को लेकर अस्पताल से निकलने लगे। इस बीच दोपहर करीब 12.24 बजे अचानक शुगर बिल्डिंग, गेट नंबर-7 के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में पहले से घात लगाए करीब सात-आठ बदमाशों ने पुलिस की टीम पर धावा बोल दिया। कुलदीप की वीडियो बना रहे एएसआई ब्रह्मपाल की आंखों में मिर्च पाउडर झोंकने के बाद बदमाशों ने सिपाही अरविंद को पीछे से पकड़ लिया। इस बीच बदमाश गोलियां चलाने लगे। किसी तरह पुलिस कर्मियों को खुद को बचाकर जवाबी फायरिंग शुरू की। दोनों ओर से चली गोलियों के बीच अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
बदमाशों ने इसका फायदा उठाया और कुलदीप मान को लेकर अस्पताल से बाहर भागे। अस्पताल के गेट से बाहर निकलते ही बदमाशों ने हवा में गोलियां चलाकर एक युवक से बाइक लूटी और कुलदीप को उस पर बिठाकर वहां से फरार हो गए। उधर पुलिस की गोली से दो बदमाश जख्मी हो गए। घायलों को जीटीबी अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया, जहां रवि नामक बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायल अंकेश का पुलिस कस्टडी में इलाज जारी है।
रवि बेगमपुर इलाके का रहने वाला था, उस पर हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। वहीं अंकेश मुंडका का रहने वाला है, उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार हुआ कुलदीप दिल्ली के नया बांस इलाके का रहने वाला है। वह डीयू के नामी कॉलेज से बॉटनी ऑनर्स किए हुए है। कॉलेज के दिनों से ही वह खराब संगत में पड़ गया था। कुलदीप टेक्नोलॉजी के मामले में बेहद माहिर है। उस पर कई राज्यों में मकोका समेत 70 से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, जबरन वसूली, अपहरण व अन्य आपराधिक गतिविधियों के मामले दर्ज हैं। पिछले साल तीन मार्च को स्पेशल सेल व स्वात की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम, सेक्टर-82 की पॉश सोसायटी मैपस्को-कासाबिल्ला के फ्लैट से जितेंद्र उर्फ गोगी, कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित मोई और कपिल उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया था।
गैंग ने 17 अक्तूबर 2017 को पानीपत हरियाणा में मशहूर हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। उस समय जितेंद्र गोगी की गिरफ्तारी पर दिल्ली से चार और हरियाणा से ढाई लाख व कुलदीप की गिरफ्तारी दो लाख का इनाम घोषित था। पुलिस की कई टीमें कुलदीप व बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है।