‘तूफान’ के टीजर ने रिलीज के बाद पैदा की हलचल, प्रीमियर की रिलीज डेट तय

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की फरहान अख्तर अभिनीत आगामी फिल्म ‘तूफान’ के टीजर ने रिलीज के बाद से ही हलचल पैदा कर दी है। इसमें फरहान बॉक्सर के लुक में नजर आ रहे हैं। अभिनेता फरहान अख्तर की इस आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा का टीजर को देखने के बाद दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि वह इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म में अख्तर एक मुक्केबाज की भूमिका में हैं। ‘तूफान’ अख्तर और मेहरा के लिए दूसरे सहयोग का प्रतीक है, जो इससे पहले सिंह की जीवन कहानी को 2013 की बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ के साथ बड़े पर्दे उतार चुके हैं।

प्रतिष्ठित एथलीट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अभिनेता-निर्देशक की यह जोड़ी अधिक प्रेरणादायक खेल आधारित फिल्में बनाना जारी रखेगी। एथलीट ने कहा कि मुझे ‘तूफान’ के टीजर में फरहान का लुक बहुत पसंद आया। उन्होंने एक बॉक्सर की भूमिका के लिए शानदार फिसिक बनाया है। मेरी शुभकामनाएं फरहान और राकेश के साथ हैं। मैं ‘तूफान’ जरूर देखूंगा। मुझे उम्मीद है कि वे भविष्य में कई ओर खेल फिल्में बनाएंगे।

91 वर्षीय पद्म श्री प्राप्तकर्ता और ओलंपियन ने खुलासा किया कि ‘भाग मिल्खा भाग’ 1960 दशक से वह पहली फिल्म थी, जिसे उन्होंने देखा है। उन्हें याद है कि फि‍ल्म की रिलीज के बाद लोग उन्हें बताते थे कि फिल्म में अख्तर बिल्कुल उनके जैसे दिख रहे थे।

जब ‘भाग मिल्खा भाग’ रिलीज हुई, तब मैं जहां भी गया जैसे कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा, दुनिया भर के लोग फरहान को मिल्खा सिंह की डिट्टो कॉपी कहते थे। मैं फिल्म की मेकिंग के दौरान फरहान को ट्रेनिंग लेते हुए देखने गया था। उन्हें 11 सेकेंड में 100 मीटर दौड़ते हुए देखा। वह एक पेशेवर एथलीट नहीं थे, लेकिन उन्होंने ऐसा बनने के लिए कड़ी मेहनत की थी। मिल्खा सिंह उर्फ फ्लाइंग सिख ने किया साझा।

फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है। मृत्युंजय ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ‘तूफान’ का प्रीमियर 21 मई 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।