आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। सेन्हा थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले तीन सदस्यों को 22 मार्च को दबोचा। केस के अनुसंधानकर्ता श्रीकांत दास ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक बाइक और दो मोबाइल भी मिली है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
साकिन अरैया निवासी तिवासी उरांव ने स्कूटी और स्कूटी की डिक्की में दो मोबाइल की चोरी होने की शिकायत 6 मार्च को सेन्हा थाना में दर्ज कराई गई थी। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए पुलिस निरंतर छापेमारी करने लगी। इस क्रम में सोमवार को तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने लाई। वहां तीनों से पूछताछ की। चोरों की निशानदेही पर एक स्कूटी और दो मोबाइल भी बरामद की गई। स्कूटी चोरी में रवि लोहरा उर्फ मिथुन लोहरा, गोपाल उरांव, सुदीप उरांव लिप्त थे। तीनों साकिन बदला गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने चोरों को जेल भेज दिया। इस बारे में थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि उनके पास से एक चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल बरामद हुई है।