रांची विवि में जल्द शुरू होगी गाइडेंस एवं काउंसलिंग में पीजी की पढ़ाई

झारखंड शिक्षा
Spread the love

  • मारवाड़ी कॉलेज की सहायक प्राध्यापिका के पुस्तक के लोकार्पण में बोली कुलपति

रांची। मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची की सहायक प्राध्यापिका डॉ रीता कुमारी द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘निर्देशन एवं परामर्श की धारणा (कांसेप्ट ऑफ गाइडेंस एंड काउंसलिंग)’ का लोकार्पण 20 मार्च, 2021 को आरयू के कुलपति सभागार में कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये पुस्तक रांची विश्वविद्यालय सहित कई विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी है।

कुलपति ने कहा क‍ि आरयू में बहुत जल्द गाइडेंस एवं काउंसलिंग में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ की जाएगी। छात्रों के कैरियर के लिए गाइडेंस एवं काउंसलिंग पाठ्यक्रम रोजगारपरक है, जिसे किसी भी स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं आसानी से पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर स्तर पर ये पाठ्यक्रम प्रारंभ होने से रांची विश्वविद्यालय देश का दूसरा विश्वविद्यालय बन जायेगा।

इस अवसर पर आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से छात्रों को परामर्श के साथ जीवन के उपयोग में आने वाले कई समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा। प्राचार्य डॉ यूसी मेहता ने कहा कि मेरे महाविद्यालय की प्राध्यापिका इस पुस्तक की रचयिता है। मुझे काफी खुशी हो रही है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ इंदिरा पाठक, सीसीडीसी डॉ राजेश कुमार, उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, एनएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव चक्रवर्ती, प्रियांशु, रवि, पवन गुप्ता, अमित आदि उपस्थित थे।

धन्यवाद देते हुए डॉ रीता कुमारी ने इस पुस्तक के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंदने कहा कि इसका बहुआयामी परिणाम निकलेगा। आम छात्रों को पूरा लाभ मिलेगा।