विक्रम गोयल
पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ लेने के बाद नई कैबिनेट की बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। वहीं, विधानसभा का विशेष सत्र 23 नवंबर को बुलाया गया है। बता दें कि राजभवन में सोमवार को हुए शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के अलावा 14 नेताओं ने राज्यपाल के समक्ष शपथ ली।
नई सरकार के शपथ लेने के बाद से ही राजद हमलावार हो गया है। नीतीश कुमार को बधाई देते हुए तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीटर पर इस बारे में लिखा है।
तेजस्वी ने लिखा है, ‘आदरणीय नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।’