शिक्षकों की स्थानांतरण नीति और प्रक्रियाओं पर हुआ विमर्श

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड के प्रारंभिक शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण एवं जिला अंतर्गत स्थानांतरण से संबंधित नीति और प्रक्रियाओं पर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के सभागार में विस्तृत विचार विमर्श हुआ। विभाग द्वारा आहूत इस बैठक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव गरिमा सिंह एवं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र चौबे, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, हरे कृष्णा चौधरी, संतोष कुमार, सलीम सहाय तिग्गा, अमित कुमार, संजय कंडोला, प्रकाश चंद्र दास सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे।

बैठक में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन करने को प्रदर्शित कर दिखाया गया। इसमें सुधार के लिए आवश्यक सुझाव भी मांगे गए। शिक्षक स्थानांतरण नियमावली 2019 के प्रावधानों के आलोक में तैयार इस पोर्टल में कई सुधार करने का प्रस्ताव अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया। विशेषकर अंतरजिला स्थानांतरण को अधिक से अधिक इच्छुक शिक्षकों के लिए उपयोगी बनाने की बात कही। संघ की ओर से कहा गया कि नियुक्ति के समय अपने गृह जिला से दूर एवं अन्यत्र पदस्थापित शिक्षकों को एकबार उनके गृह जिले में स्थानांतरित होकर पदस्थापन का अवसर देने के लिए नियमावली में आवश्यक प्रावधान करने के बाद ही इस स्थानांतरण की प्रक्रिया को शुरू किया जाए।

इसे उच्चाधिकारी ने विचारार्थ स्वीकार करते हुए कहा कि इस पर पुनः विस्तृत रूप से विचार किया जाएगा। संघ ने दिव्यांग, महिला और गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को विशेष रूप से सुविधा देने की बात रखी। इसके साथ ही तत्काल ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए बनी पोर्टल का कुछ जिलों में मॉक टेस्ट कर यह देखा जाएगा कि पोर्टल से ऐसी कार्रवाई करने में क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं। पोर्टल को त्रुटिहीन रूप देने के उद्देश्य से ऐसा मॉक टेस्ट किया जाएगा।

इसके साथ ही शिक्षकों की प्रोन्नति‍ में आ रही बाधाओं को दूर कर कार्मिक विभाग के स्थापित नियमों के आलोक में सभी जिलों में स्नातक प्रशिक्षित और प्रधानाध्यपक के पदों पर प्रोन्नत्ति के कार्य को पूरा करने की ओर संघ ने विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराया। इस पर निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने कहा कि सरकार स्तर से प्रोन्नत्ति पर लगी रोक हटने के साथ ही प्रोन्नति‍ का कार्य को प्रारम्भ कर दिया जाएगा। इसके साथ अन्य बाधाओं का समाधान निकालने का भी प्रयास होगा।