पूर्वी क्षेत्र शूटिंग चैंपियनशिप में दीपांशु उरांव ने जीता रजत पदक

खेल झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। पूर्वी क्षेत्र शूटिंग चैंपियनशिप में लोहरदगा के दीपांशु उरांव ने रजत पदक जीता। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 11 मार्च से 14 मार्च तक शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें राइफल और पिस्टल दोनों की शूटिंग प्रतियोगिता थी। प्रतियोगिता में 16 वर्ष तक के बालक वर्ग के 10 मीटर राइफल ओपन साइट प्रतियोगिता में जिले के चितरी दाडू निवासी राजेश कुमार उरांव के पुत्र दीपांशु उरांव (उम्र 13 वर्ष) ने रजत पदक हासिल किया। राजेश सदर प्रखंड में कार्यरत हैं।

दीपांशु ऊरांव अभी रांची के संत माइकल स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ यह शूटिंग प्रतियोगिताओ में भाग लेते रहता है। सामाजिक विचार मंच के सदस्‍यों ने उसके प्रदर्शन पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में मंच के संयोजक कवलजीत सिंह, सागर वर्मा, संदीप भगत, एजाज मलिक, राजेश कुमार उर्फ चुंदन, अजय पंकज, संजय विश्वकर्मा, सत्येंद्र शर्मा, राजू यादव, पंकज टोप्पो, सुरेश ठाकुर, रमेश राय, संतोष केरकेट्टा, पवन सोनी, राजेश महतो, रोहित साहू, रंजन सिंह, दिगंबर साहू, ज्ञानप्रकाश साहू, मोहम्मद अमानुल्लाह, मोहम्मद मिंटू, ब्रज सिंह, जुम्मन रजा, रिपुसूदन साहू, विक्रम कुमार, सोहन साहू, मोहम्मद बबलू, जितेश महतो, संजीव शर्मा, मनोज गुप्ता, विनोद सिंह, बरज सिंह, राहुल कुमार, रवि वर्मा, रिंकू वर्मा, अनिल वर्मा, रोहित प्रजापति, प्रेम किशोर प्रजापति, राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र भगत, उदय दता, कैलाश दसोंधी, राकेश राय, रमेश कुंवर, अभिषेक मिश्रा, शंकर साहू, राजकुमार यादव, श्रवण टोपनो, चंदन सिंह, नरेंद्र दसोंधी, सुरेंद्र पासवान, राहुल कुमार साहू, रोहित दसोंधी, मोहम्मद बबलू, कमलेश उरांव आदि शामिल हैं।