पाकुड़ (Jharkhand)। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को खाना (एमडीएम) उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए चावल, दाल सहित अन्य जरूरी सामग्री सरकार मुहैया कराती है। कई स्कूलों में इन सामाग्रियों की चोरी की शिकायत आती रहती है। ऐसे ही एक मामला झारखंड के पाकुड़ जिले से आया है।
जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रामचंद्रपुर का चापानल पिछले चार दिन से खराब पड़ा है। पानी का बहाना बनाकर विद्यालय में 3 से मध्याह्र भोजन योजना भी बंद है।
इस बीच स्कूल से संयोजिका का बेटा एमडीएम का चावल बाल्टी में भरकर साइकिल से लेकर जा रहा था। स्कूल के गेट से बाहर होते ही ग्रामीणों ने इस बारे में उससे पूछा। पूछने पर उसने बाल्टी में पानी ले जाने की बात कही।
बाल्टी में पानी होने की बात सुनकर ग्रामीणों का दिमाग ठनका। इसके बाद उन्होंने साइकिल पर लदे बाल्टी की खोलकर जांच की। उसमें चावल भरा हुआ मिला।
इस मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
देवघर के मधुपुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कोलवा का मामला भी इससे मिलता-जुलता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की रसोईया एक बाल्टी और पतीला भर के खाना साथ में लाती ही है। लौटते वक्त सामग्री साथ लेकर जाती है।
- खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार खबरें पढ़ सकते हैं।
- आपका अपना न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया के साथ सीधे गूगल पर जाकर भी जुड़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।