रांची। श्री श्याम परिवार के तत्वावधान में 29 जनवरी से 1 फरवरी तक श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया है। पहले दिन प्रातः 9 बजे से प्रभु श्री श्याम एवं हनुमान जी के निशान की तैयारी श्री श्याम परिवार के सभी सदस्यों द्वारा प्रारंभ की जाएगी।
महामंत्री मंटू जालान ने बताया कि 30 जनवरी से आचार्यों एवं पंडितों के सानिध्य में श्री श्याम परिवार के सदस्यों द्वारा प्रातः 8 बजे से श्री गणेश पूजन, श्री श्याम प्रभू एवं हनुमान जी महाराज का निशान पूजन किया जाएगा। 11 बजे से हवन पूजन एवं आरती के साथ सभी देवी-देवताओं का आवाहन किया जाएगा।
31 जनवरी को दोपहर 2 बजे से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 401 महिलाये एवं पुरूष पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में श्री श्याम प्रभु के पवित्र निशान को लेकर नगर भ्रमण करते हुए चलेंगे।
शोभायात्रा में झारखंड के प्रसिद्ध लोक ढ़ाक पार्टी की 31 सदस्यों की टोली श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से शुरू होकर बंशीधर आडुकिया रोड, कार्ट सराय रोड, ईस्ट मार्केट रोड, अपर बाजार, मारवाड़ी टोला, गांधी चैक, राँची विश्वविद्यालय, शहीद चैक होते हुए महोत्सव स्थल ‘श्री श्याम हवेली’’ दुर्गा-बाड़ी पहुंचेगी।
1 फरवरी को प्रातः 6 बजे से श्री श्याम परिवार रांची के अध्यक्ष श्रवण जालान सह पत्नी पुरोहित शंकर लाल शास्त्री के सानिध्य में श्री गणेश पूजन एवं सभी देवी-देवताओं का आवाहन, श्री श्यामप्रभु का दिव्य, भव्य एवं अनुपम श्रृंगार ‘‘श्री श्याम हवेली’’ दुर्गा-बाड़ी में अखंड ज्योत के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा, श्री श्याम प्रभु को सवामणी महाभोग भोग और छपपन भोग लगाया जाएगा।
प्रातः 8 बजे से 501 महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा सुरेश बजाज के सानिध्य में संुदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। रात 10 बजे 101 विवाहित जोड़ों द्वारा श्री श्याम प्रभु की भव्य समापन महाआरती के साथ ही श्री श्याम निशान अमृत महोत्सव 2026 का समापन होगा। यह जानकारी प्रचार संयोजक अमित चौधरी ने दी।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


