योगी सरकार ने पूर्व बाहुबली सांसद पर की कार्रवाई, मार्केट पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। सूबे की योगी सरकार ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अख्‍तर पर फिर बड़ी कार्रवाई की है। इमामबाड़े की जमीन पर बनाई गई अवैध मार्केट पर बुलडोजर चलाया है। इसके साथ ही प्रयागराज में पीडीए की ओर से यह 58वीं बड़ी कार्रवाई की गई है।

योगी सरकार का माफिया और अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर शिकंजा कसता जा रहा है। प्रयागराज में भी उनके खिलाफ सरकार का एक्शन लगातार जारी है। इसी कड़ी में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की शह पर इमामबाड़े की जमीन पर बनाई गई अवैध मार्केट के खिलाफ पीडीए का सरकारी बुलडोजर चला। दरअसल, सपा शासन काल में वर्ष, 2016 में पूर्व सांसद के इशारे पर जैन बिल्डर ने इमामबाड़ा गुलाम हैदर अली त्रिपौलिया बताशा मंडी में अवैध रूप से मार्केट का निर्माण कर लिया था।

इसमें 60 से ज्यादा दुकानें बनाकर करोड़ों में बेच दी गई थी। इस अवैध निर्माण के खिलाफ प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई कोतवाली इलाके में की गई है। यहां पर माफिया अतीक अहमद के जरिए लगभग 500 वर्ग मीटर वक्फ की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करके 60 से अधिक दुकानों का निर्माण कराया गया था।

इन दुकानों को माफिया अतीक के लोगों ने अपने लोगों के जरिए बेचा था। अधिकारियों का मानना है कि दबंगई और सियासी रसूख के चलते वक्फ की संपत्ति पर अवैध निर्माण कराया गया था, जिसको जमींदोज करने की कार्रवाई की गई है। प्रयागराज में पीडीए की ओर से यह 58वीं बड़ी कार्रवाई की गई है।