रांची। तीन फरवरी से शुरू हो रही जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं की उलटी गिनती शुरू हो गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 के सफल संचालन को लेकर बुधवार को उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई।
इसमें पदाधिकारियों को परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिले में इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए 87 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 32,723 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 52 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें कुल 32,243 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक संचालित होंगी।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार एवं सभी केंद्र अधीक्षकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने परीक्षा की निष्पक्षता, सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा संबंधी सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण और पूरी तरह से कदाचार मुक्त संपन्न हो सकें।
मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक। इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी।
प्रश्नपत्र वितरण के लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


