ईंट भट्टे पर नाबालिगों से काम कराना पड़ा महंगा, बाल श्रम कानून के तहत होगी कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

अरविंद अग्रवाल

पलामू । ईंट भट्टे पर नाबालिगों से काम करना संचालकों को महंगा पड़ गया। बाल श्रम कानून के तहत उनपर कार्रवाई होगी। बाल एवं किशोर श्रम के केंद्रीय सलाहकर बोर्ड के सदस्य ने ईंट भट्टे का औचक निरीक्षण किया था।

भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्रालय (बाल एवं किशोर श्रम संबंधित) के केंद्रीय सलाहकार बोर्ड के सदस्य रामाशीष यादव ने जिले के उंटारी रोड प्रखंड के फेकनडीह के मुन्ना कमल मां उंटारी ईट भट्टे का निरीक्षण एक दिसंबर को किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि छत्तीसगढ़, गुमला और लातेहार के मजदूर अपने बाल बच्चों के साथ ईट पांथने का काम कर रहे थे। ईट भट्टे पर नाबालिग बच्चों से ईट पांथने का काम कराया जा रहा था। श्री यादव ने बताया कि निरीक्षण किए गए ईट भट्टे के मालिकों पर संज्ञान लेते हुए बाल श्रम कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई पलामू के पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी कामदेव पासवान, बाल कल्याण समिति के सदस्य धीरेंद्र किशोर, चाइल्डलाइन के समन्वयक राजदेव वर्मा एवम सामाजिक कार्यकर्ता नजमी अहमद मौजूद थे।