रांची। सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट विभाग ने हाल ही में एमआरएस बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। डिप्लोमा एवं बी.टेक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) संकाय के 2026 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई।
इस भर्ती प्रक्रिया में विवि के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया में एप्टीट्यूड टेस्ट एवं उसके उपरांत व्यक्तिगत साक्षात्कार की समाप्ति के बाद 21 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया।
भर्ती प्रक्रिया एमआरएस बेयरिंग्स प्रा. लि. के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक मयंक दोषी और प्लांट हेड अश्विनी दुबे की उपस्थिति में संपन्न हुई।
कंपनी के निदेशक जय दोषी ने प्लेसमेंट ड्राइव के सुचारू एवं सफल संचालन की सराहना करते हुए एसबीयू के प्लेसमेंट विभाग द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कार्यशैली, आतिथ्य एवं प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में भी विवि के प्लेसमेंट ड्राइव की प्रक्रिया में भागीदारी की इच्छा जताई।
गौरतलब है कि एमआरएस बेयरिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, वर्ष 1991 में स्थापित, उच्च गुणवत्ता वाले रोलर एवं बॉल बेयरिंग्स की अग्रणी भारतीय निर्माता कंपनी है, जिसे बेयरिंग उद्योग में छह दशकों से अधिक के अनुभव का समर्थन प्राप्त है।
कंपनी का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। गुजरात में 1,80,000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में अत्याधुनिक विनिर्माण इकाइयां संचालित हैं, जहां प्रतिवर्ष एक करोड़ से अधिक बेयरिंग्स का उत्पादन किया जाता है।
नैतिक मूल्यों, गुणवत्ता उत्कृष्टता एवं किफायती इंजीनियरिंग पर विशेष जोर देने वाली एमआरएस बेयरिंग्स ऑटोमोबाइल, कृषि, वस्त्र एवं औद्योगिक क्षेत्रों के लिए उत्पाद उपलब्ध कराती है।
33 देशों में वैश्विक बाजारों एवं ओईएम को आपूर्ति करती है। यह संस्था युवा पेशेवरों को दीर्घकालिक करियर निर्माण के लिए एक विकासोन्मुख, पेशेवर एवं तकनीक-संचालित वातावरण प्रदान करती है।
सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक, कुलपति प्रो सी जगनाथन एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने विवि के छात्रों के प्लेसमेंट पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


