- उम्र कभी हुनर और जुनून की राह में बाधा नहीं– डॉ मयंक मुरारी
रांची। उषा मार्टिन फाउंडेशन के सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 18 गांवों के 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों को मिलाकर एक फुटबॉल टीम का गठन किया गया। इसका नाम ‘लीजेंड एफसी टाटी सिलवे’ रखा गया।
उषा मार्टिन फाउंडेशन की ओर से टीम को फुटबॉल, जर्सी, बूट्स एवं मोज़े प्रदान कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। इसका परिणाम रहा कि लीजेंड एफसी टाटी सिलवे ने रांची के हरमू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट 23 से 26 जनवरी तक चला। इसमें पूरे रांची से 8 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबले में लीजेंड एफसी टाटी सिलवे और हटिया बॉयज के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। लीजेंड एफसी टाटी सिलवे ने 2-0 से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी के साथ ₹41,000 नकद पुरस्कार प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टाटी सिलवे निवासी मनीष मुंडा को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार राजकुमार को मिला।
इस अवसर पर उषा मार्टिन फाउंडेशन के सीएसआर सचिव डॉ. मयंक मुरारी ने कहा, ‘उम्र कभी भी हुनर और जुनून की राह में बाधा नहीं बनती। अगर इच्छाशक्ति और अनुशासन हो, तो कोई भी व्यक्ति खेल के माध्यम से स्वस्थ जीवन जी सकता है। लीजेंड एफसी टाटीसिलवे के खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है।‘
लीजेंड एफसी टाटी सिलवे टीम के खिलाड़ियों में कप्तान-परमानंद, सुमित कुमार महतो, कार्तिक महतो, इंद्र, कुंवर करमाली, अमरजीत तिर्की, अजय महतो, बलकिशोर महतो, अमर महतो, सावना लोहार, चैतू तिर्की, बिरसा पाहन, दिनेश महतो, मोनू, राजनंदन एवं नंदलाल शामिल थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


