सरला बिरला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘श्रद्धा-2026’ का आयोजन

झारखंड
Spread the love

  • विद्यार्थियों ने मंचीय प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

रांची। सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने अपने वार्षिक समारोह ‘श्रद्धा-2026’ का आयोजन अत्यंत उत्साह, सांस्कृतिक वैभव एवं गरिमा के साथ रविवार को किया। ‘विरासत की स्वर्णिम गाथा – सत्य की विजय, धर्म का उदय’ विषय पर आधारित इस कार्यक्रम ने भारतीय संस्कृति, गहरे नैतिक मूल्यों तथा उत्कृष्टता की सतत खोज के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि झारखंड आर्म्ड पुलिस-2 की कमांडेंट डॉ. सरोजनी लकड़ा थीं। विशेष अतिथि सरला बिरला विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. प्रो. गोपाल पाठक एवं कुलपति डॉ. प्रो. जगनाथन चोकलिंगम थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ मधुर संगीत प्रस्तुति ‘स्वरांजलि’ – एक संगीतमय श्रद्धांजलि से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने मंचीय प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की एकता में विविधता तथा विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के सौहार्दपूर्ण सहअस्तित्व को सुंदरता से दर्शाया गया। “ऑपरेशन सिंदूर” का सशक्त मंचन राष्ट्र की विपरीत परिस्थितियों में भी अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प को दर्शाता रहा।

समापन प्रस्तुति में आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत की परिकल्पना को उकेरते हुए एक सशक्त, स्वावलंबी एवं प्रगतिशील राष्ट्र का चित्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह शाश्वत सत्य प्रतिध्वनित हुआ कि अंततः सदैव अच्छाई की ही विजय होती है। दर्शकों ने प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि डॉ. सरोजनी लाकड़ा, आईपीएस ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े रहते हुए ईमानदारी और साहस के साथ उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

अन्य विशिष्ट अतिथियों डॉ. प्रो. गोपाल पाठक एवं डॉ. प्रो. जेगनाथन चोकलिंगम ने भी विद्यार्थियों की सराहनीय प्रस्तुतियों, नवीन विषयवस्तु और सांस्कृतिक समृद्धि की प्रशंसा की।

विद्यालय की प्राचार्या, श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि ‘श्रद्धा-2026’ भारत की सभ्यतागत यात्रा को प्राचीन ग्रंथों और शाश्वत ज्ञान से लेकर 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के स्वप्न तक अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करता है। उन्होंने विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में विद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धियों को रेखांकित किया गया।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *