मढ़ौरा (सारण)। सारण जिले के मढ़ौरा के वरिष्ठ पत्रकार अवधेश वर्मा की पत्नी सरस्वती वर्मा का 12 जनवरी 2026 (सोमवार) की शाम निधन हो गया।
इनके आकस्मिक निधन से मढ़ौरा समेत गांव आवॉरी शोक में डूब गया। रिश्तेदारों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सरस्वती वर्मा अब उनके बीच नहीं रहीं।
उनके पति अवधेश वर्मा ने बताया कि शाम में टहलने के दौरान सरस्वती वर्मा को अचानक सांस लेने में परेशानी होने लगी। डॉक्टर के यहां ले जाने के क्रम में उन्होंने रास्ते में हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं।
13 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार हुआ। पति अवधेश वर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
इधर उनके आकस्मिक निधन पर लोगों ने शाेक जताया है। शोक जताते हुए लोगों का कहना है कि सरस्वती वर्मा हमेशा सामाजिक सरोकार में आगे हाथ बढ़ाती थीं।
उनके अंदर सामाजिक समरसता कूट-कूट कर समाहित थी। अपनी लंबी उम्र में उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका श्राद्ध संस्कार और ब्रह्मभोज 25 जनवरी रविवार को होगा।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


