- 100से अधिक बालू चोर खदेड़े गए
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध एसडीएम संजय कुमार ने बीती मध्यरात्रि लगभग तीन घंटे तक क्षेत्र में सघन भ्रमण एवं छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध बालू परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर पकड़े। 5 पर प्राथमिकी का निर्देश दिया। 100 से अधिक बालू चोर खदेड़े गए।
छापेमारी के क्रम में विभिन्न चौक-चौराहों पर चारपहिया एवं दोपहिया वाहनों से रेकी कर रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। रात लगभग एक बजे दर्जन भर चौक चौराहों एवं अन्य स्थानों पर अवैध बालू उठाव व परिवहन में प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त 100 से अधिक लोग अपने वाहनों में बैठकर रेकी करते मिले।
कुछ एसडीएम की गाड़ी को देखकर फरार हो गए। कुछ लोग दो और चार पहिया वाहन छोड़कर पैदल भाग खड़े हुए। मौके पर छोड़े गए वाहनों के नंबरों के आधार पर उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अभियान के दौरान गढ़वा अनुमंडल में कुल 6 ट्रैक्टर अवैध बालू परिवहन करते हुए पकड़े गए। इनमें से 3 ट्रैक्टर एसडीएम संजय कुमार द्वारा स्वयं शहर के विभिन्न इलाकों से पकड़े गए, जबकि 3 ट्रैक्टर कांडी अंचलाधिकारी द्वारा कांडी क्षेत्र से जब्त किए गए।
शहरी क्षेत्र में सहेजना हनुमान नगर की गली में एक ट्रैक्टर बालू गिराते हुए पकड़ा गया। जांच में यह ट्रैक्टर सुजीत उपाध्याय का पाया गया। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पूर्व से भी निरोधात्मक कार्रवाई चल रही है। इसलिए उसे आदतन मानते हुए बीएनएसएस की धारा के तहत कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है।
इसी क्रम में नवादा मोड़ के पास अवैध बालू परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर क्रमशः यूपी64 एएन 2732 और जेएच1डब्ल्यू 7156 पकड़े गए। इनमें से पहले ट्रैक्टर का चालक एसडीएम की गाड़ी देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।
एसडीएम ने अपने चालक की सहायता से पकड़कर उसे थाना तक पहुंचाया। दोनों ट्रैक्टरों को गढ़वा थाना लाया गया। खनन विभाग एवं पुलिस को प्राथमिकी सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु जिम्मा दे दिया गया।
करमडीह के पास बाईपास फोरलेन हाइवे किनारे एक बिना शटर की दुकान में कंबल ओढ़कर सो रहे दो युवकों को एसडीएम ने पकड़कर पूछताछ की। करमडीह गांव के रहने वाले इन दोनों युवाओं ने प्रारंभ में एसडीएम को भ्रामक जानकारी दी कि वे समोसा बनाने का काम करते हैं।
हालांकि उनके मोबाइल फोन की जांच में बालू चोरों से लगातार संपर्क पाए जाने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे रात्रि में अवैध बालू बिक्री के लिए लापो के जुम्मन खान, शाहबाज खान आदि कई बालू चोरों के लिए दलाली का कार्य करते हैं। ये लोग आम लोगों से फोन प्राप्त कर ट्रैक्टर मालिकों और खरीदारों के बीच संपर्क स्थापित करते थे। दोनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


