विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय के गांधी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा के खेल मैदान में प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। उद्घाटन मुकाबला मेराल और गढ़वा की पातसा टीम के बीच खेला गया। इसमें मेराल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रन से जीत दर्ज की।
उद्घाटन समारोह को में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। खेल अनुशासन, टीम भावना और आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
पातसा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेराल की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पातसा की टीम मेराल के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी। पूरी टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई।
इस अवसर पर शिवकुमार ठाकुर, नवल किशोर गुप्ता, संजय गुप्ता, संयोजक बलराम पासवान, प्रशांत गुप्ता, सचिन गुप्ता, खेल प्रभारी ललन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा, त्रिदीप मिश्र, भोलानाथ साहू, नारायण शर्मा, क्लब अध्यक्ष अजय गुप्ता उर्फ नन्हकू, सचिव दिनेश शर्मा,कोषाध्यक्ष दीपक ठाकुर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


