विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिले के राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता बॉक्सर ऋषि बाबू को अब तक सम्मान राशि नहीं मिलने का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। बुधवार को ऋषि बाबू अपने प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी के साथ उपायुक्त दिनेश कुमार यादव से मिले। सम्मान राशि में हो रही देरी की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त ने जिला खेल पदाधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
24 मई को किया गया था आवेदन
जानकारी के अनुसार 24 मई, 2025 को ऋषि बाबू, उनके प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी एवं मोहम्मद आमिर रियाज ने जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में सम्मान राशि के लिए आवेदन दिया था। इनमें से मोहम्मद आमिर रियाज को चार माह पूर्व ही सम्मान राशि मिल चुकी है। राष्ट्रीय पदक विजेता ऋषि बाबू और उनके कोच को अब तक यह लाभ नहीं मिल सका है।
राष्ट्रीय स्तर पर नाम किया रोशन
ऋषि बाबू ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग स्कूल नेशनल गेम में झारखंड बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक हासिल किया था। इस उपलब्धि पर तत्कालीन उपायुक्त शेखर जमुआर ने उन्हें उनके प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी के साथ सम्मानित भी किया था।
उपायुक्त से मिली थी उम्मीद
मई, 2025 में गढ़वा उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले दिनेश कुमार यादव ने खिलाड़ियों की बात गंभीरता से सुनी। ऋषि बाबू ने बताया कि उपायुक्त ने पदक जीतने पर खुशी जताते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। वहीं प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी ने कहा कि उपायुक्त ने पूरे मामले की जानकारी लेकर सम्मान राशि में हो रही देरी के कारणों को समझा और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।
प्रोत्साहन का प्रावधान
झारखंड खेल नीति-2022 के तहत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। खेल प्रशिक्षकों के लिए भी अधिकतम 10 लाख रुपये तक की सम्मान राशि निर्धारित की गई है। ऐसे में खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को अब जिला प्रशासन से शीघ्र न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


