रांची। जेसीआई रांची उड़ान ने माहेर आश्रम, कोकर को वाटर प्यूरीफायर भेंट की। उड़ान की सदस्य और प्रोजेक्ट चेयरपर्सन पूजा केसरी ने अपने पुत्र कनिष्क केसरी के नाम पर माहिर आश्रम को वाटर प्यूरीफायर प्रेम भेंट किया। इसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर ने किया।
जेसीआई रांची उड़ान ने अपनी चारों शाखा के साथ मिलकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर जेसीआई उड़ान की अध्यक्ष विनीता चितलांगिया, सचिव नीतू छपरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी जैन, जोन अध्यक्ष गुरदीत साहमे, जोन निदेशक पल्लवी साबू, राखी गंगवाल, कार्यक्रम समन्वयक वृंदा अग्रवाल, बरखा गाड़ोदिया सहित अन्य उपस्थित थे। यह जानकारी प्रवक्ता रोली चौधरी ने दी।