वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन के दूसरे चरण का शुभारंभ

झारखंड
Spread the love

  • राज्यपाल और रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में रवाना किया गया

रांची। वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन के चरण दूसरे चरण का शुभारंभ ऐतिहासिक बिरसा मुंडा पार्क एवं संग्रहालय परिसर, रांची से शुरुआत 28 दिसंबर को किया गया। यह साइक्लोथॉन एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची के तत्वावधान में “शौर्य के कदम, क्रांति की ओर” की प्रेरणादायी थीम के साथ आयोजित किया जा रहा है।

साइक्लोथॉन को राज्यपाल (झारखंड) संतोष गंगवार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थिति में रवाना किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मेजर जनरल सज्जन सिंह मान, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 23 इन्फैंट्री डिवीजन, ब्रिगेडियर आरके सिंह, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची, वरिष्ठ सेना अधिकारी, नागरिक प्रशासन के अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राज्यपाल एवं राज्य मंत्री (रक्षा) ने वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके अतुलनीय योगदान, अद्वितीय साहस और औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध जनजातीय चेतना को जागृत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का स्मरण किया।

एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सुसंयोजित एवं जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की, जिसमें अनुशासन, एकता, देशभक्ति एवं झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सुंदर प्रदर्शन किया गया। इन प्रस्तुतियों को गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह द्वारा अत्यंत सराहा गया, जो युवाओं के उत्साह, समर्पण एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को दर्शाता है।

साइक्लोथॉन प्रतिभागियों से संवाद के दौरान राज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे युवाओं को प्रेरित करने तथा राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने साइकिल चालकों को आगामी चुनौतीपूर्ण यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया।

वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का दूसरा चरण लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगा, जो बिहार, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा से होकर 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली पहुंचेगा। यह साइक्लोथॉन अपने मार्ग में युवाओं एवं आम नागरिकों के बीच एकता, अनुशासन, शारीरिक फिटनेस एवं राष्ट्रवाद का सशक्त संदेश प्रसारित करेगा।

साइक्लोथॉन का औपचारिक समापन ध्वजारोहण 28 जनवरी, 2026 को प्रधानमंत्री एनसीसी रैली के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिससे इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन का सफल एवं गौरवपूर्ण समापन होगा।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK