नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने रेल यात्रियों को जोर का झटका धीरे से दिया है। गुरुवार को यात्री ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी कर दी है।
नई दरें आज यानी 26 दिसंबर से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही ट्रेन से सफर करना अब थोड़ा महंगा हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई किराया नहीं बढ़ाया गया है।
बताते चलें कि रेलवे मंत्रालय ने 21 दिसंबर को ही यह साफ कर दिया था कि 26 दिसंबर से यात्री किराया बढ़ाया जाएगा।यह एक साल के भीतर दूसरी बार है जब रेलवे ने किराये में संशोधन किया है। इससे पहले जुलाई महीने में भी टिकट के दाम बढ़ाए गए थे।
मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला यात्रियों के लिए किफायती किराया और परिचालन लागत के बीच संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
जानें कितनी दूरी पर कितना बढ़ा किराया
रेलवे ने साफ किया है कि 216 किमी से 2250 किमी तक की दूरी पर 5 रुपये से 20 रुपये तक किराये में बढ़ोतरी होगी।
स्लीपर क्लास: 1 पैसा प्रति किमी
एसी क्लास: 2 पैसे प्रति किमी
यात्रा दूरी (किमी) किराया बढ़ोतरी
0 – 215 कोई बढ़ोतरी नहीं
216 – 750 ₹5
751 – 1250 ₹10
1251 – 1750 ₹15
1751 – 2250 ₹20
इन ट्रेनों पर भी लागू होगी बढ़ोतरी
नई किराया दरें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल समेत अन्य विशेष ट्रेनों पर भी श्रेणी के अनुसार लागू होंगी। हालांकि, रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और अन्य शुल्कों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जीएसटी भी पहले की तरह लागू रहेगा।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि उपनगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा सभी प्रकार के सीजन टिकट (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय) के किराये में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे ने यह भी साफ किया है कि 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही संशोधित किराया लागू होगा। इस तारीख से पहले बुक किए गए टिकटों पर यात्रियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही स्टेशनों पर प्रदर्शित किराया सूची को भी नई दरों के अनुसार अपडेट किया जाएगा।


