- कैंसर व आंख के इलाज के लिए दी गई दो मेडिकल बस
रांची। रोटरी क्लब रांची के तत्वावधान में रांची क्लब परिसर में चल रहे तीन दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “समागम” में शनिवार के सत्र का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और विशिष्ट अतिथि अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने किया। समागम का समापन 21 दिसंबर को होगा। समागम में झारखंड–बिहार के 125 रोटरी क्लबों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
उप सभापति ने कहा कि इंसान के अंदर इच्छाशक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती है। हाल के वर्षों में हम सबने देखा कि कैसे पूरी दुनिया एक बीमारी से त्रस्त हुई। ऐसा लगा कि मानो दुनिया का अंत आ गया है। हालांकि इंसान की इच्छाशक्ति के कारण हमने उस संकट पर विजय प्राप्त की। अब दुनिया लगातार आगे बढ़ रही है।
रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट रिप्रेजेंटेटिव रवि रमन ने कहा कि रोटरी केवल सभाओं और भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि यह ज़रूरत के समय हाथ बढ़ाने का नाम है। उन्होंने कहा कि जब समाज बोलता नहीं, तब रोटरी काम करती है। चुपचाप, धरातल पर और परिणाम के साथ।
अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने जीवन संघर्ष को साझा करते हुए कहा कि एक सड़क दुर्घटना में उनका पैर काटना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कृत्रिम पैर के सहारे उन्होंने दोबारा नृत्य सीखा। मंच पर लौटकर यह साबित किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती। कठिनाइयों, पीड़ा और समाज की शंकाओं के बावजूद उन्होंने कला को अपना संबल बनाया।
सीनियर आईएएस रोहित कुमार सिंह ने कहा कि दान मनुष्य का सर्वोच्च धर्म है। नर की सेवा ही नारायण की सच्ची सेवा होती है। सेवा का कोई निश्चित समय नहीं होता, इसलिए इसकी शुरुआत आज से ही करें। सेवा से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।
उन्होंने कहा कि देने का सच्चा आनंद वही अनुभव करता है, जो निःस्वार्थ भाव से कार्य करता है। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में रोटरी को सरकारों के साथ मिलकर बड़े और प्रभावी प्रयास करने की आवश्यकता है, ताकि सेवा का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने कहा कि रोटरी सेवा का ऐसा मंच है, जहां विचार कार्य में और संकल्प परिणाम में बदलता है। रोटरी समाज की जमीनी जरूरतों को समझते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। रोटरी का उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में स्थायी बदलाव लाना है।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री जय कुमार रावत ने कहा रोटरी का असली मूल्य पदों में नहीं, प्रभाव में है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और मानवीय संवेदना के रूप में दिखाई देता है। उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि वे बदलाव के दर्शक नहीं, बल्कि उसके वाहक बनें।
रोटरी इमेज चेयरमैन पीडिजी बिंदु सिंह ने पूरे विश्व मे चल रहे रोटरी के माइल स्टोन कार्यो को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश तनेजा और राजीव मोदी ने किया ।
इस अवसर पर रोटरी गवर्नर नम्रता, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर महेश कोटबागी, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल सांघवी, अजॉय छाबड़ा, रोटरी रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, संदीप नारंग, संजय खेमका, जोगेश गंभीर, अनिल सिंह, महेश केजरीवाल, विवेक कुमार, राजन गंडोत्रा, संजीव ठाकुर बिपिन चाचाण, रेखा सिंह, दीपक श्रीवास्तव, असिस्टेंट गवर्नर रोटरी ईमेज प्रवीण राजगढ़िया उपस्थित थे।
समागम के दौरान रोटरी क्लब के द्वारा एक करोड़ साठ लाख की लागत वाली दो मेडिकल बस सौंपी गई। एक बस जमशेदपुर ईस्ट जिनका टाईअप टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के साथ है को दी गई। यह अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मेडिकल बस कैंसर के मरीजों की पहचान करेगी। इसके बाद रोटरी के सहयोग से मरीज का यथासंभव इलाज भी कराया जाएगा।
दूसरी बस रांची के योगदा सत्संग अस्पताल को मिली। नेत्र जांच से संबधित उपकरणों से लैस इस अत्याधुनिक वैन से आंख के मरीजों का इलाज होगा। दोनों मेडिकल बसों में महिला चिकित्सा कर्मी भी रहेंगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


