धनबाद। मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब बनाने और उसे बेचने वालों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम ने धनबाद के मनियाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर बस्ती में छापेमारी की। छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण करने वाली एक मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया।
इस कार्रवाई में करीब 12 सौ लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांडों की 175 लीटर अवैध विदेशी शराब के अलावा भारी मात्रा में खाली बोतलें, स्टिकर, कॉर्क और अन्य सामग्री जब्त की गई।
इस बाबत उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र ने बताया कि जब्त अवैध शराब और सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 8 लाख है।
इस अवैध कारोबार को डब्लू मंडल और मकान मालिक टीकाराम द्वारा संचालित किया जा रहा था। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि डब्लू मंडल के खिलाफ पूर्व में भी अवैध शराब निर्माण के मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तैयार की जा रही अवैध शराब आसपास के होटलों में और संभवतः बिहार में भी खपाई जा रही थी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


