एम्‍स देवघर में शुरू हुई हार्ट सर्जरी, मरीजों को होगा फायदा

झारखंड सेहत
Spread the love

संजय यादव

देवघर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, देवघर के सीटीवीएस  विभाग एवं एनेस्थेसीया और क्रिटिकल केयर विभाग के सौजन्य से संस्थान मे हार्ट सर्जरी प्रारंभ हो गयी है। इस क्रम में पिछले दिनों 45 वर्ष के पुरुष एवं 40 वर्ष की महिला का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला के हृदय के वल्व में गड़बड़ी थी। इसके चलते उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। दो-चार कदम चलने में थकान महसूस करती थी।

सीटीवीएस के इंचार्ज डॉ रजत अग्रवाल से संपर्क करने में बाद और सम्पूर्ण रूप से मरीज को देखने के बाद हृदय ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉ रजत अग्रवाल और एनेस्थेसीया के प्रमुख डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप और मरीज परिजनों के सहयोग से इस ऑपरेशन को संस्थान में करने का फैसला लिया।

मिट्रल वल्व बंद होने के कारण मरीज के शरीर के विभिन्न अंगों में कम खून जा रहा था। इससे लीवर एवं किडनी में दुष्प्रभाव हो रहा था। ठीक से काम नहीं कर रहे थे। लगभग चार घंटे चले इस ऑपरेशन को सीटीवीएस और एनेस्थेसीय टीम ने अंजाम दिया।

दोनों मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एम्स के डायरेक्टर एवं सीईओ प्रो. (डॉ.) नितिन एम. गांगने ने इसे एक मिल का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से आने वाले महीनों में इसे पूर्ण रूप से विकसित किया जाएगा, ताकि इस तरह के गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मरीज एवं उनके परिजनों को बाहर नहीं जाना पड़े।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK