रांची। राजधानी रांची के अतिव्यस्त अरगोड़ा चौक पर स्थित लिकर बार एंड रेस्टोरेंट का लाइसेंस निलंबित होगा।
जी, ठीक पढ़ा आपने। रांची डीसी ने एसएसपी की अनुशंसा पर तत्काल प्रभाव से बार की अनुज्ञप्ति को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
यह कार्रवाई बार में लगातार होने वाले लड़ाई-झगड़ों और इससे उत्पन्न होने वाली विधि-व्यवस्था की संभावित समस्या को देखते हुए की गई है।
रिपोर्ट कहा गया है कि अरगोड़ा चौक का मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है। साथ ही यह मार्ग विशिष्ट, अतिविशिष्ट एवं माननीय व्यक्तियों के आवागमन का एक मुख्य रास्ता भी है।
प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया कि अरगोड़ा चौक पर अवस्थित लिकर बार एंड रेस्टोरेन्ट के संचालक द्वारा नियमित रूप से ट्रांसजेंडरों को बुलाकर डांस करवाया जाता है और डांस क्लबों का आयोजन किया जाता है।
एसएसपी ने अपनी अनुशंसा में बताया कि इन आयोजनों के दौरान बार-बार लड़ाई-झगड़े की घटनाएं होती हैं। इन लगातार होने वाली हिंसक झड़पों के कारण किसी भी समय बड़ी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने और कोई अप्रिय घटना होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इसी गंभीर खतरे को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक ने संबंधित बार की अनुज्ञप्ति को तत्काल रद्द किए जाने की जोरदार अनुशंसा की थी।
वरीय पुलिस अधीक्षक की इस गंभीर अनुशंसा को संज्ञान में लेते हुए डीसी ने तुरंत कार्रवाई की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


