- उपायुक्त डॉ ताराचंद ने की जिला विकास समन्वय की बैठक
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक जिला के गैर-तकनीकी एवं तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में 9 दिसंबर को हुई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को गति देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि विकास की योजनाएं प्रभावित ना हों इसके लिए सभी विकास आपस में समन्वय के साथ कार्य करें।
उपायुक्त ने सभी विभागों से कहा कि जिला की 24 करोड़ रुपये की राशि अनक्लेम्ड है, जो विभिन्न विभागों की राशि है। इस राशि को क्लेम करने के लिए सभी संबंधित विभाग केवाईसी कराएं, ताकि यह राशि आरबीआई से पास से वापस कोषागार में जमा कराया जा सके।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पारित एक आदेश के बाद अब आवारा कुत्तों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया जाएगा। उनकी नसबंदी की जाएगी। उसके उपरांत उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। आक्रामक और रेबीज संक्रमित कुत्तों को शेल्टर में रखा जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
जिला में कंबल आपूर्ति के लिए सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक को कार्यादेश जारी करने का निदेश दिया गया। केंद्र प्रायोजित सभी पेंशनधारकों का डिजिटल लाईफ सर्टिफिकेट बनाये जाने का कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में सिर्फ केवाईसी की वजह से योजना का लाभ नहीं ले पा रहे लाभुकों को केवाईसी का कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया गया।
सैटेलाइट टाउन के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारियों को दिया गया।
बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों का नाम पीएम आवास योजना 2.2 में भेजा गया है, उनका पुनः सत्यापन एक सप्ताह के अंदर कर लें। साथ ही जो आवास पाने की अर्हता नहीं रखते हैं, उनका नाम सूची से विलोपित कर दें।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पुरानी बंद पड़ी योजनाओं का प्राक्कलन बनाने का आदेश दिया गया, ताकि वंचित परिवारों को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सके। सभी विभागों को अपनी संचालित योजनाओं में योजना की जानकारी के लिए शिलापट्ट अधिष्ठापित करने का आदेश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता को बिजली की समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया। ब्रिकेटिंग प्लांट और दोना पत्तल यूनिट में विद्युत कनेक्शन दिये जाने का निर्देश दिया गया। जिला अभियंता को छह नये उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ कर निर्धारित समय में पूर्ण करने का आदेश दिया गया। पथ प्रमंडल को अपने संचालित योजना में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया।
आज की बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार समेत गैर-तकनीकी व तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


