रांची। गोस्सनर कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से सेमेस्टर-1 (2025–2029) एवं पीजी (2023–2025) के छात्रों के लिए भव्य स्वागत एवं विदाई समारोह का आयोजन सोमवार को गोस्सनर थियोलॉजिकल हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. आशा रानी केरकेट्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अनुशासन ही जीवन को सफलता की ओर अग्रसर करता है। इसलिए सभी विद्यार्थी अनुशासन में रहकर अपने भविष्य को सुनहरा बनाएं।
समारोह में छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें नृत्य कुछ बोल (कंगना कंगना, हीरो कोड़ा,) गीत, कविता सहित कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा मिस्टर एवं मिस फ्रेशर का चयन।
मिस्टर फ्रेशर का खिताब बॉबी मुंडा और मिस फ्रेशर का खिताब प्रियंका कुमारी को प्रदान किया गया। विजेताओं को हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों ने सम्मानित किया। मंच संचालन अलीन केरकेट्टा एवं करीना केरकेट्टा और धन्यवाद रितेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. आशा रानी केरकेट्टा, डॉ. वर्षा रानी, डॉ. हाराधन कोईरी, डॉ. प्रशांत गौरव, प्रो. सचिन टोपनो सहित हिंदी विभाग के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


