सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या को मिला राष्ट्रीय सम्मान

झारखंड
Spread the love

रांची। कोलकाता में आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस कॉन्क्लेव-2025 में सरला बिरला पब्लिक स्कूल की प्राचार्या श्रीमती मनीषा शर्मा को उत्कृष्ट नेतृत्व और शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन शिक्षकों को प्रदान किया जाता है, जो शैक्षिक नवाचार, कुशल नेतृत्व और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विशेष योगदान देते हैं।

सम्मान प्राप्त करते हुए श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने इस उपलब्धि को अपने विद्यार्थियों, शिक्षकों और पूरे सरला बिरला पब्लिक स्कूल परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग, विश्वास और समर्पण के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि यह सम्मान उन्हें विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए और अधिक लगन और ऊर्जा के साथ काम करने के लिए उत्साहित करेगा।

इस कॉन्क्लेव में देशभर के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने भाग लिया। भारतीय शिक्षा के विकास में प्रभावी नेतृत्व की भूमिका पर विचार-विमर्श किया। सरला बिरला पब्लिक स्कूल ने प्राचार्या की इस उपलब्धि को विद्यालय की निरंतर प्रगति और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK