स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव

झारखंड
Spread the love

  • बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया
  • सफल होने वाले बच्चों किए गए पुरस्कृत

रांची। धुर्वा स्थित स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम “विश्वबंधन” का आयोजन शनिवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डायरेक्टर (सेकेंडरी एजुकेशन) राजेश प्रसाद, सम्माननीय अतिथि चीफ मेडिकल ऑफिसर ( सेकंड इन कमांड, कोबरा बटालियन) डॉक्टर इंदिरा, विद्यालय के अध्यक्ष नारायण जलान, श्रीमती रेणु जलान, उपाध्यक्ष प्रियंका जलान, आकाश जलान, मुनीष दुबे, प्रधानाध्यापिका गुंजन भसीन और विद्यालय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्री नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘विश्वबंधन’ विषय पर आधारित कार्यक्रम में बच्चों ने अपने नृत्य-संगीत के माध्यम से उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावक को विश्व का भ्रमण बड़े ही रोचक ढंग से कराया।

कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवंत रूप को बड़े ही मोहक ढंग से प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया कि कर्म करना ही हमारा लक्ष्य है। बच्चों ने हमारा देश विश्व के सभी देशों से प्यारा है, इस भाव से कार्यक्रम का समापन किया।

प्रधानाध्यापिका गुंजन भसीन ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यालय में वर्ष भर में होने वाली गतिविधियों में सफल होने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की सम्मान किया। प्रभारी सविता पाहवा ने शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK