रांची। फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए आर्मी में बहाल होने की कोशिश करते छह अभ्यर्थी पकड़े गए हैं। सभी के पास से दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट मिला। सभी को पकड़कर लालपुर थाने को सौंप दिया गया है। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आर्मी बहाली रैली चल रही है। यह 30 मार्च तक चलेगी।
सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस को सूचना
सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की रांची शाखा को सूचना मिली थी कि फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए कुछ अभ्यर्थी बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद इंटेलिजेंस की टीम ने सभी को पकड़ा। उनके पकड़े जाने पर उन्हें सर्टिफिकेट देने वाले दलाल फरार हो गये।
दलालों ने बहाली का दिया था झांसा
इन अभ्यर्थियों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया था। सेना में बहाली का झांसा दिया था। इनसे मोटी रकम भी वसूली थी। सब जानते हुए भी अभ्यमर्थी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे। सभी को लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है। एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है।
दलालों के संपर्क में आए थे अभ्यर्थी
फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया है कि सभी दलालों के झांसे में आकर बहाल होना चाहते थे। सर्टिफिकेट के एवज में किसी से 5 हजार, तो किसी से 10 हजार तक लिए गए थे। नौकरी लगने के बाद लाखों रुपये देने की बात तय हुई थी। उनका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायणपुर मथुरापुर बिहार से बनाया गया था। पुलिस सभी दलालों के बारे में भी पता लगा रही है।
जाली दस्तावेज देने पर होगी कार्रवाई
सेना बहाली में लगे अफसरों ने अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह अपनी आयु और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि के बाद ही बहाली में हिस्सा लें। अभ्यर्थी का सेना में चयन बहाली में जमा किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद ही होगा। यदि कोई अभ्यर्थी जाली दस्तावेज एडमिट कार्ड के साथ पकड़ा जाता है तो उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि एडमिट कार्ड पर दिए गए तिथि एवं समय पर ही बहाली में आयें।
दलालों से सावधान रहने की सलाह
उप महानिदेशक, भर्ती बिहार एवं झारखंड ने कहा है कि सेना बहाली की प्रक्रिया निष्पक्ष पारदर्शी एवं बाहरी प्रभाव से मुक्त है। युवा दलालों से सावधान रहें। उन्होंने झारखंड के युवकों और मीडिया से दलालों के विरुद्ध मिलकर कार्य करने की अपील की है, ताकि राज्य को दलालों के प्रभाव से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि दलाल भर्ती का झूठा आश्वासन देकर गरीब एवं मासूम युवकों को ठगते हैं इसने सावधान रहने की जरूरत है।
वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध
सेना बहाली को लेकर वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। www.joinindianarmy.nic.in पर बहाली से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।