एआई का उपयोग कर लागत घटाने की पहल सेल करेगा : श्री वर्मा

झारखंड
Spread the love

  • सेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप का कर्टेन रेज़र समारोह संपन्न

रांची। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग कर लागत घटाने की पहल सेल करेगा। ऊर्जा में कमी करेगा। इस्‍पात मंत्रालय भी एआई के उपयोग पर फोकस कर रहा है। उक्‍त जानकारी सेट के कार्यपालक निदेशक श्रवण कुमार वर्मा ने दी। वे शुक्रवार को सेल के इस्‍पात भवन स्थित सेट के गंगा हॉल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्कशॉप का कर्टेन रेज़र इवेंट में बोल रहे थे।

इस अवसर पर श्री वर्मा ने शनिवार को होने वाली एकद्विवसीय तकनीकी संगोष्ठी की जानकारी दी। स्टील इंडस्ट्री में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज सॉफ्ट सेक्टर ने अपने प्रचालन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नीक को अच्छी तरह से अपना लिया है।

स्टील जैसे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को अभी भी इस टेक्नोलॉजी का पूरा फ़ायदा मिलना बाकी है। रॉ मटीरियल ट्रांसपोर्टेशन और ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ-साथ निकल-क्रोमियम एलॉयइंग प्रोसेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नीक का इस्तेमाल इस्पात क्षेत्र में हो रहा है।

श्री वर्मा ने कहा कि  कार्यशाला का विषय “प्रचालन में सुधार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का लाभ उठाना” है। यह इस्पात एक्जीक्यूटिव हॉस्टल के उत्सव हॉल में ‘सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी)’, सेल के तत्वावधान में होगी।

यह कार्यशाला इस्पात उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) की तेजी से बढ़ती भूमिका पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह भी बताया कि कैसे ये प्रौद्योगिकियां सेल के परिचालन के भीतर दक्षता, सुरक्षा, गुणवत्ता और लागत प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ा सकती हैं।

मुख्य महाप्रबंधक (सीईटी) संजय कुमार और उनकी टीम द्वारा परिकल्पित और श्री वर्मा के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में सेल की विभिन्न इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ एक साथ आएंगे। कई प्रमुख प्रौद्योगिकी भागीदार भाग लेंगे।

कार्यशाला में माइक्रोसॉफ्ट, सीमेंस लिमिटेड, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, टेक्निकल सेशन में प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन, केस स्टडी और स्टील मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनेबल्ड सॉल्यूशंस पर एक्सपर्ट इनसाइट्स होंगे। प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस और प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन से लेकर एनर्जी एफिशिएंसी और डिजिटल वर्कफ़्लो ट्रांसफॉर्मेशन भी शामिल होंगे।

यह पहल डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए सेल की प्रतिबद्धता और ओवरऑल परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए प्लांट ऑपरेशन्स में इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी को आत्मसात करने की उसकी लगातार कोशिशों को दिखाती है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK