कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया है। बंगाल में एसआईआर हो रहे हंगामे के बीच ममता बनर्जी के इस कदम ने सबको चौंका दिया है।
बताते चलें कि हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में 6 दिसंबर 2025 को बाबरी मस्जिद बनाने की नींव (शिलान्यास) करने का एलान किया था।
पार्टी नेताओँ ने कहा कि उन्होंने पहले ही चेतावनी दी थी कि ऐसा बयान नहीं दें। इसके बावजूद उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया, जिससे टीएमसी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।
पार्टी का कहना है कि ऐसे बयानों से कानून-व्यवस्था खराब हो सकती है। साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है।
कबीर ने कहा था कि मुर्शिदाबाद में “नई बाबरी मस्जिद” बनाई जाएगी। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें देश विदेश से आर्थिक मदद भी मिल चुकी है।
इस बयान को लेकर न सिर्फ विपक्षी दल बल्कि सामाजिक धार्मिक नेता, संत-पंथी, और नागरिक संगठनों ने भी आपत्ति जताई, क्योंकि इसे साम्प्रदायिक तनाव भड़काने वाला कदम माना गया।
टीएमसी ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी ऐसे किसी भी बयान या कदम को स्वीकार नहीं करेगी, जो समाज में विभाजन या तनाव पैदा कर सके। इसी कारण से हुमांयू कबीर को निलंबित किया गया।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि इस तरह के बयान न केवल साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए खतरनाक हैं, बल्कि चुनावों के दौरान पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


