गुमला। झारखंड के गुमला जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां टोटो थाना क्षेत्र के टोटो नवाटोली गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी संदीप उरांव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
आरोपी की बहन सुशीला उरांव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि संदीप मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
मंगलवार को उसकी पत्नी सरोज उरांव उसका इलाज कराने के लिए एक वैद्य के पास गई थी। वहां से दोनों जब घर लौटे, तो सरोज खाना परोस रही थीं।
इसी दौरान संदीप अचानक घर से बाहर भागने लगा। सरोज ने उसे रोकने की कोशिश की, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
इसी दौरान संदीप उरांव ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सरोज के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण सरोज की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर घर में ही बंद कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ, गुमला थानेदार सुरेंद्र करमाली और टोटो थाना प्रभारी उदेश्वर उरांव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका सरोज उरांव की संदीप उरांव से यह दूसरी शादी थी। पहले पति के निधन के बाद सरोज ने करीब चार वर्ष पूर्व संदीप उरांव से विवाह किया था। दंपती का ढाई वर्ष का एक बेटा भी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


