सड़क सुरक्षा अभियान में वसूला गया ₹66 हजार जुर्माना

झारखंड
Spread the love

  • यातायात नियम उल्लंघन पर की गई कार्रवाई

विश्वजीत कुमार रंजन

गढ़वा। जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में समहरणालय के सामने पर सड़क सुरक्षा जांच अभियान शुक्रवार को चलाया गया। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई और ₹66 हजार का जुर्माना वसूला गया।

अभियान के क्रम में बिना हेलमेट, ओवरस्पीडिंग एवं बिना वैध कागजात के वाहनों की जांच की गई। सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में जागरुकता लाने के लिए वाहनों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टीकर भी लगाए गए। इस अवसर पर वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, गति सीमा के पालन एवं हेलमेट के अनिवार्य उपयोग के संबंध में जागरूक किया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों में सतत जागरुकता लाने के लिए आने वाले दिनों में जिले के सभी प्रमुख चौक–चौराहों पर इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।

श्री प्रकाश ने आम नागरिकों से अपील किया कि वे सड़क पर चलते समय सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। गति सीमा का पालन करें। नाबालिगों को वाहन नहीं सौंपें। सुरक्षित यातायात हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस अभियान में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, सड़क सुरक्षा प्रबंधन प्रभारी संजय बैठा आदि शामिल थें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK