उर्स मुबारक पर कांग्रेस ने चादरपोशी कर मांगी अमन चैन की दुआ

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। हजरत बाबा दुखन शाह के 96वें उर्स मुबारक पर कांग्रेस कमेटी की ओर से मजार शरीफ में चादरपोशी की गई। लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और राज्सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की तरफ से चादरपोशी की गई।

इस मौके पर समस्त लोहरदगावासी, राज्‍यवासी सहित देशवासियों के लिए की गई अमन चैन की दुआ मांगी गई। इस मौके पर लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदार सभी को पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया गया।

चादरपोशी में मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जिला अध्यक्ष साबिर खान, सूखैर भगत, नेसार अहमद, हाजी जब्बारुल वासिफ कैयूम, मोज्ज्मिल अंसारी, संदीप गुप्ता, नेहाल कुरैशी, कैलाश केशरी, अंसार अहमद, असलम अंसारी, प्रकाश उरांव मो अख्तर आदि उपस्थित थे।