- युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है : विशप सीमांत तिर्की
रांची। गोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘सप्तरंग’ की रंगारंग शुरुआत मंगलवार को हुई। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीईल चर्च सीआरसी के विशप सीमांत तिर्की थे।
श्री तिर्की ने कहा कि युवा देश का गौरव है, जो अपने कौशल से अपने महाविद्यालय, राज्य और देश का नाम विश्व में फैला रहें हैं। शिक्षण संस्थानों में ऐसे आयोजन होते रहने से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। साथ ही, विद्यार्थियों को कई तरह की संस्कृति एक साथ देखने और समझने का अवसर मिलता है।
प्रो इंचार्ज इलानी पूर्ति ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम छात्रों में नई ऊर्जा भरता है। उन्हें बेहतरीन लीडर बनने का औसर प्रदान करता है। मंच संचालन प्रो विनय जॉन, प्रो गोल्डन बिलुंग एवं प्रो आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो आशा रानी केरकेट्टा ने किया। कल्चरल कमेटी की इंचार्ज डॉ मीना तिर्की ने अंगवस्त्र और पौधा देकर अतिथियों का स्वागत किया।
मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके तहत लिटरेरी इवेंट, वाद विवाद, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले, मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, मेहंदी, लाइव वोकल इंडियन, ग्रुप सोंग इंडियन एवं वेस्टर्न, वेस्टर्न वोकल सोलो, फॉक ऑर्केस्ट्रा एवं स्किट प्रतियोगिता हुई।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


