रांची। बीसीआई प्लैटिनम चैप्टर के तत्वावधान में लालपुर चौक स्थित काली टावर में पावर वन टू वन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर के अध्यक्ष राजेश कुमार ने की। इस विशेष सत्र की मेज़बानी संजय साहू ने की।
बैठक में उन्होंने अपने होम थिएटर, म्यूज़िक सिस्टम और साउंड सॉल्यूशंस के व्यवसाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सदस्यों ने संजय साहू के व्यवसायिक मॉडल, तकनीकों और मार्केट विस्तार की संभावनाओं पर गहन चर्चा की।
इस अवसर पर मेंटर किशोर मंत्री ने कहा कि सही दिशा, सही योजना और निरंतर प्रयास किसी भी व्यापार को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं। बीसीआई प्लैटिनम चैप्टर का यह पहला पावर वन टू वन कार्यक्रम रहा, जिसने ऑफलाइन बिजनेस के प्रति बढ़ते कदमों को मजबूत किया।
कार्यक्रम में नेटवर्किंग, रिश्तों और व्यवसायिक विकास को बढ़ावा देते हुए एक सफल मंच प्रदान किया। मौके पर कार्यक्रम में बीसीआई के डायरेक्टर अजय कुमार, धीरज कुमार, रमेश कुमार, उपाध्यक्ष जूली कुमारी, सचिव रोहन साहा, कोषाध्यक्ष अमर बाजोरिया समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


