- सदर एसडीएम संजय कुमार ने थोक वस्त्र विक्रेताओं से की बात
विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफ़ी विद एसडीएम” में रविवार को अनुमंडल क्षेत्र के थोक वस्त्र विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया था। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन–समाज सहभागिता आधारित पहल “आईए खुशियां बांटें” आरंभ किया जाए। इसमें जरूरतमंदों तक मदद के लिए सामूहिक हाथ बढ़ाया जाए।
जाड़े का मौसम आ गया है। इसलिए मुहिम के पहले चरण में जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुंचाने का प्रयास शुरू किया गया। इसके लिए स्वैच्छिक रूप से जरूरतमंदों के लिये अपनी-अपनी सामर्थ्य अनुसार गर्म कपड़े उपलब्ध करवाने की पेशकश की।
बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि समाज हमेशा प्रशासन से बड़ी और समर्थ इकाई है। समाज की मदद से ज़रूरतमंदों तक खुशियां पहुंचाना केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं रहेगा। उनके जीवन की हर मुश्किल में मदद कर हर संभव खुशी और सुरक्षा देने का काम किया जायेगा।
वस्त्र विक्रेता संघ ने अपने स्तर से सहयोग उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। मुहिम के पहले ही दिन गढ़वा के बाबा कमलेश, राजघराना, साबिर गारमेंट्स, एनके वस्त्रालय, गोल्डन ड्रेसेज, माही हैंडलूम, शुभम ड्रेसेज, अजंता हैंडलूम, श्याम फैशन, सलीम साड़ी सेंटर, उत्तम कमलापुरी आदि ने अपने-अपने स्तर से सहयोग की पेशकश की। यह 5000 कपड़ों से अधिक पार कर गई।
कार्यक्रम में कमलेश अग्रवाल, रवि केसरी, साबिर अंसारी, अविनाश केसरी, वसीम अकरम, यशराज, सूजल कुमार, गोविंद केसरी, अजय कुमार, उत्तम कुमार, इकबाल आलम आदि ने इस विषय पर अपने-अपने सुझाव दिए। इनमें से कुछ लोगों ने अपने मोहल्ले, बाज़ार और ग्राम पंचायत स्तर पर वस्त्र संग्रह अभियान चलाने का प्रस्ताव भी रखा।
लगातार जरूरतमंदों के बीच सहयोग करने के लिए एसडीएम संजय कुमार ने बाबा कमलेश प्रतिष्ठान के कमलेश अग्रवाल तथा राजघराना के रवि केसरी को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


