नई दिल्ली। चुनाव आयोग देश के बंगाल सहित देश में 12 राज्यों में SIR करा रहा है। तामिलनाडु में भी यह काम हो रहा है। बिहार में SIR होने के बाद करीब 65 लाख वोटरों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। तामिलनाडु में हो रहे SIR के खिलाफ अभिनेता-राजनेता विजय सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।
अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी तमिलागा वेत्री कज़गम (TVK) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। TVK के वकील इस याचिका में ये दलील दे रहे हैं कि SIR प्रक्रिया “लोकतांत्रिक अधिकारों” के लिए ख़तरा है।
TVK का कहना है कि 6.3 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को सिर्फ 30 दिनों में सत्यापित करना व्यावहारिक नहीं है। विजय और उनकी पार्टी को डर है कि इस तेजी से होने वाली प्रक्रिया में “चयनात्मक नाम कटने” का ख़तरा है। अल्पसंख्यक वोटरों को सूची से बाहर किया जा सकता है।
TVK यह मांग कर रहा है कि SIR को रद्द किया जाए। फिर से पुरानी सूची सुधार की प्रक्रिया को अपनाया जाए। उन्होंने आधार को पहचान और उम्र प्रमाण के रूप में स्वीकार करने एवं अंतिम मतदाता सूची को डिजिटल, सर्च करने योग्य बनाने का सुझाव दिया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक हुई थी, जिसमें SIR को “लोकतंत्र के लिए खतरा” बताया गया। सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट पहले ही DMK की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। TVK की याचिका में याचिकाकर्ता के तौर पर वकील यश विजय को नामित किया गया है।
मामले की सुनवाई में कोर्ट यह देखेगी कि (चुनाव आयोग ने SIR लागू करने के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है, वह संवैधानिक और नियमों के अनुसार है या नहीं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


